मनोज तिवारी ने निकाली विजय विकास यात्रा
नई दिल्ली। नगर निगम चुनाव के प्रचार के लिए प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी की विजय विकास यात्रा आज महरौली पहुंची। सासंद रमेश बिधूड़ी एवं जिला अध्यक्ष आजाद सिंह के साथ श्री तिवारी ने आज पालम, बिजवासन, महरौली, छतरपुर के १६ निगम वार्डों में जनसंपर्क किया और महरौली में एक बड़ी जनसभा को सम्बोधित किया। आज की यात्रा में पूर्व विधायक धर्मदेव सोलंकी, सतप्रकाश राणा एवं ब्रह्म सिंह तंवर एवं पूर्व महापौर श्रीमती सरिता चैधरी और यात्रा प्रमुख पंकज जैन सहित सैकड़ों कार्यकर्ता आदि सम्मिलित हुये।
आज श्री तिवारी ने बिजवासन में जयवीर राणा, महरौली श्रीमती आरती सिंह, राज नगर में भूपेन्द्र गुप्ता, द्वारका-सी में श्रीमती सुषमा गोदारा, कापसहेतड़ा में श्रीमती सुनीता यादव, महिलापालपुर में इन्द्रजीत सहरावत, मधु विहार में श्रीमती ममता धामा, महावीर एन्कलेव में राजकुमार, साधनगर में श्रीमती इन्द्र कौर, पालम में अमन कुमार, लाडो सराय में श्रीमती लता सोनी, वसंत कुंज में मनोज महलावत, छतरपुर से श्रीमती अनिता तंवर, सैदुलाजाब से संजय ठाकुर, भाटी से महेश तंवर और आया नगर से जगदीश लोहिया के लिए सघन प्रचार किया।
मनोज तिवारी ने कहा कि भाजपा पहली राजनीतिक पार्टी है जिसने दिल्ली के महानगरीय चरित्र का सम्मान करते हुये पूर्वांचल के मूल निवासी को पार्टी अध्यक्ष का दायित्व दिया है। दिल्ली में कांग्रेस एवं आम आदमी पार्टी दोनों ने पूर्वांचलवासियों को वोट बैंक तो बनाया पर कभी भी वो सम्मान नहीं दिया जिसके वो हकदार थे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो सम्मान मुझे दिया है वह पूरे पूर्वांचल समाज का सम्मान है, पूर्वांचलवासियों के दिल्ली में योगदान का सम्मान है और मेरा विश्वास है कि पूर्वांचलवासी निगम चुनाव में भाजपा को विजयी बना कर पार्टी नेतृत्व का आभार प्रकट करेंगे।
सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि कांग्रेस एवं आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार के मामले में सांझी हैं। विधानसभा चुनाव पूर्व बड़ी बड़ी बाते करने वाले अरविन्द केजरीवाल ने सत्ता में आने के बाद श्रीमती शीला सरकार के किसी भी भ्रष्टाचार के मामले में कोई कार्रवाई नहीं कि और तो और जल बोर्ड का टैंकर घोटाला उजागर हो जाने के बाद आज तक वह घोटाले करने वाले जल बोर्ड में स्थापित हैं और दिल्ली के अनधिकृत कालोनियों एवं देहात में लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं।