माकन के नहीं कांग्रेस के नाम पर जनता देगी वोट- शीला दीक्षित
नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन पर सवाल उठाते हुए कहा कि जनता विकास और कांग्रेस पार्टी के नाम पर वोट देगी, ना कि अजय माकन के नाम पर। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों के नतीजे के बाद पार्टी में कुछ निराशा हो सकती है, लेकिन ये एमसीडी का चुनाव है।
यहां अजय माकन नहीं लड़ रहे, उनके हारने जीतने का सवाल नहीं है। लोग कांग्रेस को वोट करेंगे। कांग्रेस के नाम और काम पर वोट पड़ेगा। और हां, टिकट बंटवारे में तो हमेशा ही विवाद होता है। एमसीजी चुनाव में प्रचार ना करने के सवाल पर शीला दीक्षित का कहना है कि चिकनगुनिया, डेंगू से निपटने की ज़िम्मेदारी एमसीडी के साथ ही केजरीवाल सरकार की भी है।
इसलिए खुद केजरीवाल तो कोई काम करते नहीं, ऊपर से ऐसी भाषा बोलते हैं। केजरीवाल सरकार के वक़्त से ही दिल्ली में ये समस्या ज्यादा बढ़ी है। शीला दीक्षित ने कहा कि एमसीडी चुनाव, केजरीवाल सरकार पर जनमत संग्रह तो नहीं है लेकिन इसके नतीजों का असर केजरीवाल सरकार पर जरूर पड़ेगा। कांग्रेस के प्रर्दशन पर शीला ने कहा कि हार हो या जीत पार्टी के भीतर नतीजों की समीक्षा और मूल्यांकन जरूर होना चाहिए, उम्मीद है आलाकमान ऐसा करेगा।