मेट्रो की ‘हेरिटेज लाइन’ इस हफ्ते होगी शुरू 

0
delhi metro

नई दिल्ली। राजधानी के पुरानी दिल्ली इलाके में दिल्ली मेट्रो आईटीओ से कश्मीरी गेट ‘हेरिटेज’ लाइन शुरू करने के साथ ही एक और मिसाल पेश करने जा रही है।

इस ५.१७ किलोमीटर लंबे रेलखंड के लिये दो दिवसीय सुरक्षा निरीक्षण शुरू हुआ और डीएमआरसी अधिकारियों को उम्मीद है कि जल्द ही इसे क्लीयरेंस मिल जायेगा।

इस खंड पर तीन स्टेशन- दिल्ली गेट, जामा मस्जिद और लाल किला- हैं। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) अधिकारी का कहना है कि इस लाइन के इस हफ्ते खुल जाने की उम्मीद है बशर्ते सुरक्षा जांच में कोई बड़ा मामला सामने न आये।

इस नई लाइन से येलो लाइन के चांदनी चौक और चावड़ी बाजार स्टेशनों का भार काफी कम होने की उम्मीद है। इस लाइन के शुरू होने के बाद पुरानी दिल्ली में रह रहे लोगों की कनॉट प्लेस, जनपथ और केंद्रीय सचिवालय में बने दफ्तरों तथा फरीदाबाद तक सीधी पहुंच हो जायेगी। इस लाइन के ये तीनों स्टेशन अंडरग्राउंड हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *