राजस्थान से मत मंगाओ EVM, वो टैंपर्ड हैं: केजरीवाल
नई दिल्ली। दिल्ली में नगर निगम के चुनाव के लिए २३ अप्रैल को वोटिंग होनी है। ईवीएम मशीनों की विश्वसनीयता पर सवाल उठाने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राज्य चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी है।
केजरीवाल ने अपनी चिट्ठी में उन्होंने तीन मांगें रखी हैं। पहली मांग है कि एमसीडी चुनावों में वोटिंग के लिए राजस्थान से जो ईवीएम मशीनें मंगाई जा रही हैं वो टैंपर्ड हैं इसलिए उनका इस्तेमाल नहीं किया जाए।
दूसरी मांग है कि राष्ट्रीय और राज्य स्तर की पार्टियों को कुछ ईवीएम की जांच करने का मौका मिले और तीसरी मांग है कि एमसीडी चुनाव सिर्फ वीवीटी मशीनों से करवाये जाएं।
केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्य निर्वाचन आयुक्त एस.के.श्रीवास्तव को लिखी चिट्ठी में दिल्ली निकाय चुनावों में राजस्थान से पहली पीढ़ी के पुराने पड़ चुके बेकार वोटिंग मशीनें मंगवाए जाने पर हैरानी जताई है। केजरीवाल ने चिट्ठी में लिखा है कि पहली पीढ़ी की ईवीएम मशीनें सबसे ज्यादा असुरक्षित हैं, क्योंकि इनमें सबसे कम सुरक्षा इंतजाम होते हैं। हम इस बात पर बेहद हैरान हैं कि आयोग ने वीवीपीएटी मशीनें तक नहीं मंगवाई हैं।