वोट डालने के बाद बोले अजय, हमारी लड़ाई BJP से

Ajay Makan & his Daughter Arushi 1

नई दिल्ली। एमसीडी चुनाव के मद्देनजर २७२ में से २७० सीटों पर मतदान हो रहा है। इस चुनाव में भाजपा, कांग्रेस और आप ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। हाल ही में राजौरी गार्डन सीट पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी की जमानत जब्त होने के बाद से दिल्ली में कांग्रेस को एक बार फिर यह लगने लगा है कि दिल्ली में बीजेपी और कांग्रेस में टक्कर है।

राजौरी गार्डन सीट पर आम आदमी पार्टी का प्रत्याशी तीसरे नंबर पर रहा था और बीजेपी ने यह सीट जीती थी। कांग्रेस पार्टी का प्रत्याशी इस सीट पर दूसरे नंबर पर रहा था। इस सीट पर पड़े वोटों में कांग्रेस प्रत्याशी ने ५०००० से ज्यादा मत हासिल किए थे। आज दिल्ली में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन ने राजौरी गार्डन में वोट डाला।

उन्होंने वोट डालने के बाद कहा कि कांग्रेस की लड़ाई सीधे बीजेपी से है आम आदमी पार्टी तो लड़ाई में ही नहीं है साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस साफ़ सरकार देगी जबकि भाजपा और आम आदमी पार्टी आपस में लड़ते रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने राजौरी गार्डन सीट के परिणामों के बाद दावा किया था कि जिस एमसीडी चुनाव वार्ड में अजय माकन का वोट है वहां पर भी बीजेपी जीती है। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस वार्ड में कौन सा प्रत्याशी जीतता है।

About The Author