शहीद उमर फैयाज को इंडिया गेट पर दी श्रद्धांजलि
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में इंडिया गेट पर स्थित देश की सुरक्षा में शहीद जवानों की याद में स्थापित अमर जवान ज्योति पर देर शाम कश्मीर में आतंकियों द्वारा मारे गए सेना के अधिकारी लेफ्टिनेंट उमर फैयाज को श्रद्धांजलि दी गई।
हजारों की तादाद में सेना के अधिकारियों, पूर्व अधिकारियों समेत आम लोगों ने हाथों में मोमबत्ती लेकर लेफ्टिनेंट फैयाज के हत्यारों को जल्द से जल्द व सख्त सजा देने की मांग रखी।
इस दौरान लोगों ने वंदे मातरम, भारत माता की जय और लेफ्टिनेंट उमर फयाज अमर रहे के नारे लगाए।
इंडिया गेट पर इस कैंडल मार्च का आयोजन लेफ्टिनेंट उमर फैयाज की पुणे स्थित नेशनल डिफेंस अकेडमी (एनडीए) के बैचमेट की ओर से किया था।
एनडीए में ट्रेनिंग के बाद लेफ्टिनेंट उमर फैयाज को १० दिसंबर २०१६ को भारतीय सेना में कमीशन मिला था। वे १२९वैं बैच के कैडेट थे।
कैंडल मार्च के दौरान सेना के अधिकारियों व जवानों ने नम आंखों से श्रद्धाजंलि देते हुए उन्हें इंसाफ देने की भी मांग रखी।