श्री श्री को दोबारा कार्यक्रम करने के लिए आमंत्रित करता हूं- कपिल

0

नई दिल्ली। दिल्ली के जल मंत्री कपिल मिश्रा ने विशेषज्ञ पैनल के उन निष्कर्षाें का मखौल उड़ाया है जिसमें कहा गया है कि यमुना किनारे आयोजित विश्व सांस्कृतिक कार्यक्रम ने यमुना के डूब वाले इलाके में तबाही मचाई है। उन्होंने जोर दिया कि इस कार्यक्रम को फिर से उसी तट के किनारे आयोजित किया जाना चाहिए।

श्री श्री रविशंकर को दोबारा कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कहा जल मंत्री ने आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर को इस कार्यक्रम को दोबारा आयोजित कराने के लिए आमंत्रित किया है। पिछले वर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन रविशंकर ने ही किया था।

रिपोर्ट में कहा गया है कि डूब क्षेत्र को दोबारा विकसित करने में १० साल का समय लग जाएगा। रिपोर्ट की गंभीर विषय वस्तु से विचलित हुए बगैर मिश्रा ने कहा कि कार्यक्रम को यमुना के तट पर बार-बार आयोजित किया जाना चाहिए। मिश्रा ने कहा कि यह बिल्कुल वैसा ही है जैसा विश्व सांस्कृतिक कार्यक्रम के पहले यमुना में डॉल्फिन तैरती थीं।

विश्वभर से पर्यटक यहां अचम्भे के तौर पर आते थे। उस वक्त श्री श्री आए और उन्होंने नालों को मौलिक नदी में तब्दील किया। उन्होंने इसे इतनी क्षति पहुंचा दीं कि उसे बहाल करने में १० वर्ष का वक्त लग जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *