सहस्त्रबुद्धे, श्याम जाजू ने अनुसूचित जाति मोर्चा कार्यशाला को किया संबोधित

0

नई दिल्ली। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्धे एवं श्याम जाजू ने आज प्रदेश कार्यालय में अनुसूचित जाति मोर्चे द्वारा आयोजित कार्यशाला को संबोधित किया। मोर्चा अध्यक्ष मोहनलाल गिहारा के संचालन में आयोजित कार्यशाला में दिल्लीके ४६ आरक्षित निगम वार्डों से जुड़े अनुसूचित जाति बूथ पंचपरमेश्वर कार्यकर्ता ने भाग लिया।

सहस्त्रबुद्धे ने कहा कि भाजपा आज देश के अनुसूचित जाति ही नहीं संपूर्ण दलित समाज की सबसे प्रिय पार्टी है जिसका प्रमाण है देश के सबसे अधिक दलित जनप्रतिनिधि भाजपा से हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कार्य योजना में दलित विकास उनका सर्वप्रिय विषय है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि यह निगम चुनाव दिल्लीके अनुसूचित समाज के लिये भी राष्ट्र में दलित उत्थान के लिये हो रहे कार्यों से जुड़ने का एक मौका है और यहां उपस्थित सभी पंचपरमेश्वरों पर यह दायित्व है कि वह अपने वार्डों में लोगों में इस चुनाव में भाजपा को विजयी बनाने के महत्व का समझायें।

श्याम जाजू ने कहा कि केजरीवाल सरकार द्वारा नगर निगमों को अस्थायी सफाई कर्मचारियों एवं मालियों जैसे अन्य अस्थायी कर्मचारियों को हटाने के लिये दिये निर्देश के कारण बाल्मीकि एवं पिछड़ा वर्ग समाज में आम आदमी पार्टी के प्रति रोष व्यापत है और हमारे कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि केजरीवाल सरकार के इस काले चहरे को जनता के बीच अधिक से अधिक उजागर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *