होटलों में महिलाओं को मुफ्त में मिलेगी ये खास सुविधा
नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली के अब सभी रेस्तरां व होटलों के वॉशरूम को बच्चे और महिलाए मुफ्त में इस्तेमाल कर सकेंगी। दक्षिणी दिल्ली एमसीडी ने महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चत करने के लिए यह कदम उठाया है।
मजदूर दिवस के दिन से यह सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। उत्तर भारत में दक्षिणी दिल्ली एमसीडी पहला स्थानीय निकाय होगा जो इस तरह की सुविधा देगा।
दक्षिणी दिल्ली एमसीडी ने यह घोषणा करने के साथ प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन और मार्केट में महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर ऐसी सुविधा मुफ्त प्रदान करने की उपराज्यपाल की इच्छा के प्रति प्रतिबद्धता दुहराई है।
एमसीडी के अनुसार होटलों और रेस्तरां से मिली प्रतिक्रिया, उनकी चिंता व व्यावहारिक कठिनाइयों के आधार पर इस निर्णय की आवश्यक्ता होने पर समीक्षा की जा सकती है। एमसीडी ने होटल और रेस्तरां एसोसिएशन के सहमत होने के लिए आभार भी जताया है।
इससे पहले फरवरी में उप राज्यपाल के निर्देश पर लिए गए निर्णय और इसकी बारीकियों को अंतिम रूप दिए जाने के बाद लागू किए जाने से महिलाओं को राहत मिल सकेगी। इस सुविधा के साथ कोई शर्त नहीं है।
बता दें कि एमसीडी आयुक्त डॉ. पुनीत कुमार गोयल ने मार्केट में महिलाओं और बच्चों को यह सुविधा प्रदान करने का निर्देश मिलते ही संबंधित योजना का खाका तैयार किया।