1 साल में सिर्फ 2 बार दफ्तर गए केजरीवाल
नई दिल्ली। दिल्ली के जल मंत्री पद से बर्खास्त किए गए और आम आदमी पार्टी से निकाले गए कपिल मिश्रा आए दिन केजरीवाल के खिलाफ कोई न कोई खुलासा कर रहे हैं।
उन्होंने मुख्यमंत्री के बारे में एक बड़ा ही चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने अपने ब्लॉग में बताया है कि पिछले १ साल में केजरीवाल मुश्किल से सिर्फ दो दिन ही अपने दफ्तर गए हैं।
कपिल ने ब्लॉग में क्या लिखा- सगे संबंधियों पर छापे पड़ रहे हैं, भ्रष्टाचार के रोज नए मामले सामने आ रहे हैं, जनता से पूरी तरह कटे बिल्कुल चुप, बड़े दिनों बाद घर से निकले सरकार ३ देखने। जी हां, सरकार -तीन, अब इसे क्या कहे, मुंगेरीलाल के हसीन सपने।
मैं सोच रहा था कि आखिरी बार अरविंद केजरीवाल जी दफ्तर कब गए थे? सचिवालय की सीढ़ियां कब चढ़ी थी? दिल्ली वालों को शायद अंदाज़ भी न हो कि उनका सीएम पिछले एक साल में मुश्किल से दो दिन आफिस गया है।
अब जब चारों तरफ से लोग आ आकर मुझे जानकारियां दी रहे हैं तो एक चीज समझ आ रही है, जिस काम में भ्रष्टाचार संभव था, वो काम न रोक पाए न केंद्र सरकार।