लुटियन दिल्ली में बनेगा 10 KM लंबा साइकिल ट्रैक

नई दिल्ली। राजधानी के नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) क्षेत्र में करीब 10 किलोमीटर साइकिल ट्रैक बनाने की योजना है। जो नॉर्थ ब्लॉक, साउथ ब्लॉक, निर्माण भवन, केंद्रीय सचिवालय और न्यू मोती बाग क्षेत्रों समेत लुटियंस दिल्ली को जोड़ेगा।कॉरिडोर से आसपास के सरकारी कार्यालय भी जुड़ेंगे। एनडीएमसी की यह साइक्लिंग कॉरिडोर परियोजना ‘साइकिल 4 चेंज’ का दूसरा चरण है।

इसका एक प्रस्ताव बनाकर उसने यूटीपैक (यूनिफाइड ट्रैफिक एंड ट्रांसपोर्टेशन इंफ्रास्ट्रक्चर प्लानिंग एंड इंजीनियरिंग सेंटर) को भेजा है। जानकारी के मुताबिक, इस योजना को हाल ही में उपराज्यपाल ने अपनी मंजूरी दे दी है। एनडीएमसी के साथ डीडीए, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर इस पर काम करेगा। डीडीए इस कॉरिडोर पर आने वाले चौराहों का सुंदरीकरण करेगा।

साइकिल चालकों के लिए गलियारे को सुरक्षित बनाने के लिए जेब्रा क्रॉसिंग और अन्य व्यवस्थाओं का प्रावधान किया जाएगा। डीडीए अधिकारियों के मुताबिक कॉरिडोर करीब छह फीट चौड़ा होगा। यहां साइकिल का आवागमन सुचारू रूप से चलता रहे इसके लिए फुटपाथ के बगल में ट्रैक बिछाया जाएगा। नए कॉरिडोर पर साइकिल प्रतीकों के साथ साइनेज और रेट्रो रिफ्लेक्टिव साइनेज समेत अन्य सुरक्षा उपकरण लगाए जाएंगे।

एनडीएमसी अधिकारियों के मुताबिक ट्रैक पर सुनहरी बाग मस्जिद और कौटिल्य मार्ग पर दो साइक्लिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। यह परियोजना वर्तमान में चल रहे सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के भी अनुकूल होगी। उम्मीद है कि ट्रैक का अधिक से अधिक लोग अपने कार्यालय व अन्य स्थान पर आने-जाने के लिए प्रयोग करेंगे।

इससे सड़कों पर ट्रैफिक कम करने और खुद को फिट रखने में भी मदद मिलेगी। इस परियोजना के पहले चरण में अक्तूबर 2020 में इंडिया गेट पर बीकानेर हाउस से लोधी गार्डन होते हुए जोर बाग मेट्रो स्टेशन तक पांच किलोमीटर का साइकिल कॉरिडोर विकसित किया गया था जो सप्ताहांत के दौरान चालू रहता है।