दिल्ली IIT के 1000 छात्रों को नौकरी

IIT

नई दिल्ली। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली में लगभग एक हजार छात्रों को नौकरी का प्रस्ताव कंपनियों ने दिया गया है। कैंपस प्लेसमेंट के पहले चरण में विगत वर्ष की अपेक्षा इस बार अधिक छात्रों का चयन हुआ है। कुल 960 छात्रों को प्रस्ताव मिला है।

आईआईटी दिल्ली के निदेशक प्रो.राम गोपाल राव का कहना है कि यह खुशी की बात है। विभिन्न शोध विषयों पर पिछले पांच वर्षों में 200 से अधिक संस्थानों के साथ समझौता किया गया है। यहां होने वाले अनुसंधान की प्रकृति पर उद्योग द्वारा सराहना की जाती है और प्रशिक्षण की उच्चतम गुणवत्ता हम अपने छात्रों को प्रदान करते हैं।

करियर सेवा कार्यालय के प्रमुख प्रो.एस धर्मराज का कहना है कि हम बेहतर प्रदर्शन को लेकर आशान्वित हैं। पिछले साल की तुलना में इस साल प्री-प्लेसमेंट ऑफर में आठ फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है।

About The Author