दिल्ली में 10,464 लोग होम आइसोलेशन में
नई दिल्ली। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में सात और लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। इन नए मरीजों के साथ दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 27 पहुंच चुकी है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि 10,464 लोग इस वक्त होम आइसोलेशन में हैं। राजधानी दिल्ली में पिछले दो दिनों में 13 नए लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि होने से स्वास्थ्य विभाग की टीम में हड़कंप मच गया है।
दरअसल, 19 मार्च तक दिल्ली में 14 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। लेकिन, पिछले दो दिनों में यह आंकड़ा 90 फीसदी तक बढ़ गया। कोरोना वायरस को लेकर हेल्पलाइन नंबरों पर तेजी से फोन कॉल भी बढ़ गए हैं। आलम यह है कि नए मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों तक पहुंचने में स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी कम पड़ गईं हैं।
दिलशाद गार्डन में मामले सामने आने पर यहां एल ब्लॉक को पूरी तरह से लॉक डाउन करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी जा रही है। दिल्ली में अब तक सामने आए कोरोना संक्रमित 27 लोगों में एक विदेशी नागरिक भी शामिल है। इसके अलावा एक मरीज की मौत हो चुकी है। इनमें चार मरीज राजस्थान, पश्चिम बंगाल और पंजाब के मूल निवासी हैं। अच्छी खबर यह है कि दिल्ली में चार मरीजों को ठीक कर घर भेजा जा चुका है। उत्तरप्रदेश के बाद सबसे अधिक मरीज दिल्ली के ठीक हुए हैं।