लोकसभा चुनाव के बाद दिल्ली में बढ़े 2.5 लाख मतदाता

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के 7 महीने बीतने के बाद दिल्ली में विधानसभा चुनावों की उल्टी गिनती शुरू हो गई है, लेकिन इस अवधि में दिल्ली में मतदाताओं की संख्या में २.५ लाख से अधिक बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

मुख्य निर्वाचन कार्यालय दिल्ली ने चुनाव आयोग के समक्ष समीक्षा रिपोर्ट प्रस्तुत की है। इसमें 18 दिसंबर तक दिल्ली में मतदाताओं की संख्या 1,45,72385 है। जबकि विधानसभा चुनावों के दौरान दिल्ली में 1,43,16453 मतदाता थे। सीईओ से मिली जानकारी के मतदाता सूची में संशोधन का काम पूरा हो गया है। मतदाता सूची 6 जनवरी को जारी होगी।

विधानसभा चुनाव के लिए दिल्ली के 2689 मतदान स्थलों पर कुल 13750 मतदान केन्द्र बनाए जाएंगे। जबकि पिछले विधानसभा चुनाव में मतदान स्थलों की संख्या 2530 और लोकसभा चुनाव में 2700 मतदान स्थल थे। विधानसभा चुनाव में दिल्ली की सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक मॉडल मतदान केंद्र भी बनेगा।