दिल्ली चिड़ियाघर में 4 नमूने इंफ्लूंजा पॉजीटिव
नई दिल्ली। दिल्ली चिड़ियाघर से चार पक्षियों के नमूने इंफ्लूंजा पॉजीटिव मिले हैं। इन नमूनों को गत तीन फरवरी को दिल्ली सरकार के पशु पालन विभाग द्वारा जांच के लिए भोपाल भेजा गया था। ताजा मामले को देखते हुए चिड़ियाघर प्रशासन ने सतर्कता बढ़ाते हुए कीटनाशाक दवाइयों का छिड़काव करते हुए परिसर को बंद रखने का निर्णय जारी रखा है।
दिल्ली चिड़ियाघर के निदेशक रमेश कुमार पांडे का कहना है कि परिसर में केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण(सीजेडए), केंद्र व दिल्ली सरकार द्वारा इंफ्लूंजा के संबंध में जारी दिशा निर्देशों का पालन किया जा रहा है।
वहीं, रिपोर्ट के मुताबिक बाड़ों में रखे गए पक्षी व खुले में रहे पक्षियों के व्यवहार में भी कोई अंतर नहीं पाया गया है। हालांकि, फिर भी परिसर में ड्रिल की जा रही है। सुरक्षा को देखते हुए दिल्ली चिड़ियाघर आम लोगों के लिए बंद है। पांडे ने कहा कि सर्विलांस जारी रहेगा व नमूनों को जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। इससे पहले चिड़ियाघर से छह नमूने लिए गए थे जिनकी रिपोर्ट गत 19 जनवरी को नेगेटिव आई थी।