Aap-Cong पार्टी के 50 पदाधिकारी BJP में शामिल

0

नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा प्रभारी श्याम जाजू ने सांसद महेश गिरी की उपस्थिति में एक पत्रकार सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये कहा कि दिल्ली सरकार के दबाव में कार्य कर रहे निगम चुनाव अधिकारियों ने ६ निगम वार्डों के भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन रद्द कर दिये थे। उनमें से एक प्रत्याशी का नामांकन माननीय दिल्ली उच्च न्यायालय ने पुनः स्थापित किया था पर ५ वार्डों में भाजपा के घोषित प्रत्याशियों के नामांकन छोटे-छोटे कारणों से रद्द हो गये हैं।

पत्रकारवार्ता में प्रदेश प्रवक्ता हरीश खुराना, मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर, प्रवक्ता नवीन कुमार एवं तजिन्दर सिंह बग्गा उपस्थित थे। श्याम जाजू ने कहा कि गंभीर समीक्षा के बाद भाजपा ने इन पांच वार्डों में निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रहे ऐसे प्रत्याशियों को अपना समर्थन देने का निर्णय लिया है जिन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने की इच्छा प्रकट की और हमनें उन्हें अपनी विचारधारा के निकट पाया।

श्यामजाजू एवं महेश गिरी ने अंगवस्त्र धारण करा किशनगंज वार्ड से श्रीमती ट्वींकल कालिया, बापरोला वार्ड से श्रीमती अमृता रश्मी, विनोद नगर से राहुल सिंह, अबुल फजल एन्कलेव से गुलफाम एवं लाडो सराय से श्रीमती लता सोनी को भाजपा में सम्मिलित किया और उन्हें निगम चुनावों में भाजपा समर्थित उम्मीदवार के रूप में घोषित किया।

सभी उपस्थित प्रत्याशियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आस्था प्रकट की और भाजपा के माध्यम से समाज की सेवा का संकल्प लिया। इसी के साथ श्याम जाजू ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विनोद वत्स के नेतृृत्व में ३८ कार्यकर्ताओं को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई।

यह सभी कार्यकर्ता ‘आप’ के विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी हैं जिनमें प्रमुख हैं जगमोहन शर्मा, अजय सैनी, सुनील डागर, नवरत्न शर्मा एवं श्रीमती निशा। पूर्वी दिल्ली के सांसद महेश गिरी ने कृष्णा नगर जिला दिल्ली युवा कांग्रेस के महामंत्री मनोज अग्रवाल सहित १० कांग्रेस कार्यकर्ताओं का परिचय पत्रकारों से करवाया जिन सभी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने की घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *