पुलिस-वकीलों के बवाल में सामने आए 7-8 नए वीडियो
नई दिल्ली। राजधानी के तीस हजारी कोर्ट में पुलिस और वकीलों के बीच हुए बवाल के 7-8 नए वीडियो सामने आए हैं। जांच में लगे पुलिस अधिकारी इन्हें बेहद अहम बता रहे हैं। वीडियो में कुछ वकील जबरन कोर्ट के लॉकअप में घुसकर पुलिसकर्मियों को पीट रहे हैं। बाकी पुलिसकर्मी जान बचाने को इधर-उधर भाग रहे हैं।
वीडियो में दिखा कि भीड़ की पिटाई से एक पुलिसकर्मी बेहोश हो गया। इसके अलावा, लॉकअप के बाहर वकीलों के हंगामे और आगजनी के वीडियो भी सामने आए हैं। पुलिस ने इन्हें कब्जे में ले लिया है।
एक अन्य वीडियो में वकीलों के लॉकअप से जाने के बाद पुलिसकर्मी किसी तरह लॉकअप का गेट बंद करते हुए और बेहोश हुए पुलिसकर्मी को उठाते दिख रहे हैं। एक वीडियो कोर्ट के गेट का सामने आया है। वीडियो में दिखा कि कुछ वकीलों ने पुलिसकर्मियों को पीटा है, जिसमें दो का सिर फट गया। वह अपना सिर पकड़कर बाहर भागते हुए दिख रहे हैं।
हाईकोर्ट ने तीस हजारी कोर्ट में शनिवार को वकीलों और पुलिस के बीच हुए बवाल में घायल वकीलों को मुआवजा देने के लिए दिल्ली सरकार को निर्देश जारी किए हैं। पीठ ने कहा कि अगर किसी पीड़ित को बाद में मुआवजे के अतिरिक्त भी आर्थिक मदद की आवश्यकता पड़े तो उसकी भी व्यवस्था की जाए।
न्यायमूर्ति डीएन पटेल और सी. हरिशंकर की पीठ ने रविवार को मामले में स्वत: संज्ञान लेने के दौरान दिल्ली सरकार को निर्देश दिया कि तीस हजारी कोर्ट में हुए बवाल के दौरान गोली लगने से घायल हुए वकील विजय वर्मा को 50 हजार रुपये व अन्य दो घायलों को 15 व 10 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाए।
मामले की सुनवाई के दौरान बार काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से पीठ के समक्ष यह आग्रह किया गया कि इस घटना में पीड़ितों को राज्य सरकार द्वारा मुआवजा दिया जाए, जिस पर सहमति जताते हुए पीठ ने यह निर्देश दिए। बवाल के दौरान घायल हुए तीनों पीड़ित वकीलों को दिल्ली बार काउंसिल भी मुआवजा देगी।
काउंसिल के अध्यक्ष केसी मित्तल ने रविवार को घोषणा की कि आईसीयू में भर्ती पीड़ित वकील विजय शर्मा और अन्य पीड़ितों को 2-2 लाख रु का मुआवजा दिया जाएगा। वहीं इस घटना में घायल हुए अन्य पीड़ितों को 50-50 हजार रु का मुआवजा दिया जाएगा।