दक्षिण दिल्ली में चिकनगुनिया के 79, डेंगू के 24 मामले
नई दिल्ली। दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने कहा है कि दिल्ली में एक जनवरी के बाद से केवल ३ महीने में ही चिकनगुनिया के ७९ और डेंगू के २४ मामले सामने आ चुके हैं। दिल्ली में इन वेक्टर जनित रोगों का मौसम आम तौर पर जुलाई से दिसंबर के बीच होता है।
फिर भी अब तक इन रोगों के काफी मामले सामने आ चुके हैं। आंकड़ों के अनुसार, २०१६ में डेंगू के ४,४३१ और चिकनगुनिया के ९,७४९ मामले सामने आए थे। पिछले साल चिकनगुनिया का अब तक का सबसे भयंकर प्रकोप रहा था।
SDMC के मुताबिक, चिकनगुनिया के ७९ मामलों में से ८ मामले अप्रैल में सामने आए हैं, जबकि मार्च में ३४ मामले सामने आए थे। एसडीएमसी के एक अधिकारी की माने तो जनवरी में २० और फरवरी में १३ मामले सामने आए थे। नगर निगम के अनुसार, डेंगू के जनवरी में ६, फरवरी में ४, मार्च में ११ और अप्रैल में ३ मामले सामने आए हैं।