aap MLA अलका लांबा की मांग, अमानतुल्ला पर हो कार्यवाही 

alkalamba aap
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी में मचे घमासान में अब पार्टी विधायक अलका लांबा भी कूद पड़ी हैं। अलका ने कहा कि अगर किसी कोई भी बात रखनी है तो उसे पार्टी प्लेटफॉर्म में रखना चाहिए। अमानतुल्लाह खान के पास अगर कोई सबूत हैं तो उन्हें पार्टी नेताओं के सामने रखने चाहिए।
अगर ये बातें हवा में की गई हैं, तो उनपर कार्रवाई बनती है। अलका ने कहा कि मंत्रियों से कई लोग मिलते हैं, इसमें कोई मजाक नहीं है। अलका ने कुमार विश्वास का समर्थन करते हुए कहा कि विश्वास ने जो बात कही है, उसे अरविंद केजरीवाल ने भी स्वीकारा है।
उनकी बातों पर काम भी हो रहा है। अलका लांबा के अलावा बुराड़ी से आप विधायक संजीव झा ने भी अमानतुल्लाह खान के बयान को हास्यास्पद करार देते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
संजीव झा ने कहा कि पार्टी ने जो आंदोलन शुरू किया है ऐसे बयानों से उस आंदोलन की दिशा खराब हो रही है। दिल्ली एमसीडी चुनाव में करारी हार के बाद आम आदमी पार्टी में हाहाकार-सा मचा है।
कुमार विश्वास और अमानतुल्लाह खान की बयानबाजी से पार्टी का शीर्ष नेतृत्व नाराज़ है। ये सभी बातें पार्टी फोरम में रखी जानी चाहिए थी, ना कि मीडिया के बीच में। इस विवाद से पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचा है। इस विवाद को सुलझाने के लिए आप ने अपनी पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक बुलाई है, यह बैठक सोमवार रात होगी।
गौरतलब है कि एमसीडी चुनाव में हार के बाद आप पार्टी में कोहराम मचा है। एक तरफ कुमार विश्वास के उठाए सवालों पर केजरीवाल सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा समर्थन करते नजर आए, वहीं दूसरी तरफ जामियानगर से विधायक अमानतुल्ला खान ने विश्वास के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। विधायक की मानें तो कुमार विश्वास पार्टी में फूट डालने की साजिश में जुटे हैं।

About The Author