आप विधायकों ने जय बजरंगबली के जयकारे लगाकर ली शपथ

DSC_0184

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में जय बजरंगबली के जयकारे लगे हैं। दिल्ली विधानसभा में सोमवार विधायकों को शपथ दिलाई जा रही थी। तभी ग्रेटर कैलाश से आम आदमी पार्टी (आप) विधायक सौरभ भारद्वाज ने बजरंगबली हनुमान की शपथ ली। उनके शपथ के बाद आम आदमी पार्टी (आप) विधायकों ने जय बजरंगबली के जयकारे लगाए।

दिल्ली विधानसभा में विधायकों के शपथ लेने का सिलसिला शुरू हुआ था। सबसे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शपथ ली। इसके अलावा बुराड़ी से विधायक संजीव झा और किराड़ी से विधायक ऋतुराज ने मैथिली भाषा मे शपथ ली। रिठाला से विधायक महेंदर गोयल ने ईश्वर, अल्लाह, गॉड और वह गुरु का नाम लेकर शपथ ली।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत का श्रेय अरविंद केजरीवाल ने हनुमान जी को तो पहले ही दे दिया था। इसके बाद उनके विधायक सौरभ भारद्वाज ने हर महीने दिल्ली में सुंदर कांड का पाठ करवाने का ऐलान किया था। 18 फरवरी से इसकी शुरुआत भी हो गई थी।

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बदरपुर से विधायक रामवीर सिंह बिधूड़ी को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चुना है। इस चुनाव में भाजपा से विजेंद्र गुप्ता, मोहन सिंह बिष्ट, रामवीर सिंह बिधूड़ी, ओमप्रकाश शर्मा, अभय वर्मा, जितेंद्र महाजन, अनिल वाजपेयी, अजय महावर ने जीत हासिल की।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बंपर जीत के बाद अरविंद केजरीवाल ने रविवार यानी 16 फरवरी को तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। उनके अलावा आम आदमी पार्टी सरकार में मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, सत्येंद्र जैन, इमरान हुसैन, कैलाश गहलोत और राजेंद्र पाल गौतम ने मंत्री पद की शपथ ली। दिल्ली की 70 में से 62 सीटें केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने जीती हैं।

About The Author