पूरे देश की जनता को भ्रमित कर रही AAP पार्टी

Naveen bjp

नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा के मीडिया प्रमुख नवीन कुमार ने केजरीवाल सरकार द्वारा शुरू किए “रेड लाइट ऑन गाड़ी आफ” अभियान पर व्यंग्यात्मक टिप्पणी करते हुए कहा कि पिछले 15 सालों से ही देश की पेट्रोल कंपनियां अपने प्रचार में जनता को समझाती हैं कि “लाल बत्ती पर गाड़ी बंद करने से पैसे की बचत होती है और प्रदूषण कम होता है” लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री होने के बावजूद अरविंद केजरीवाल को ये बात आज तक समझ में नहीं आयी।

इसलिए अब उन्होंने एक नया तरीका निकाला “रेड लाइट ऑन गाड़ी आफ” शायद हिंदी में बात समझ नहीं आयी होगी। उन्होंने एक नया फॉर्मूला निकाला जिसके लिए वे अब करोड़ों रुपए प्रचार में खर्च करने वाले है। नवीन कुमार ने कहा कि जिस दिल्ली सरकार ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट का भट्टा बैठा दिया और जो प्राइवेट बसें चल रही है उन ऑपरेटरों को भी बकाया राशि नहीं दे रही है वह अब केवल जनता को ज्ञान पिलाने का काम कर रही है।

वास्तव में दिल्ली में प्रदूषण से लड़ने के लिए केजरीवाल सरकार के पास न तो प्रदूषण कम करने कि कोई इच्छा है और न ही उनकी कोई नीति और नीयत है। वह केवल प्रचार के माध्यम से दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरे देश की जनता को भ्रमित करने का काम कर रही है।

About The Author