AIIMS Delhi के 18 कर्मचारी बर्खास्त
नई दिल्ली। दिल्ली एम्स के १८ कर्मचारियों को एम्स प्रशासन के सामने कथित तौर पर अचानक वेतन में कटौती का मुद्दा उठाने को लेकर बर्खास्त किया है। बर्खास्त किए कर्मचारी संविदा पर नियुक्त चतुर्थ श्रेणी के ३५० कर्मचारियों में शामिल थे। बर्खस्त कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने एम्स प्रशासन के सामने यह मुद्दा उठाया तो पुलिस ने उनके साथ बदसलूकी की।
कर्मचारियों की शिकायत है कि बिना कोई वजह बताए उनका वेतन ९,५०० रु से अचानक घटाकर ८,५०० रु कर दिया। दिल्ली अस्पताल संविदा कर्मचारी संघ की माने तो एक प्रबंधन कंपनी ‘सुदर्शन फैसिलिटीज प्राइवेट लिमिटेड’ ने दिसंबर, २०१६ ने एम्स ट्रॉमा सेंटर के लिए इन कर्मचारियों को नौकरी पर रखा था।
इन कर्मचारियों को ९,५०० रु के वेतन पर संविदा पर रखा था। लेकिन इस वर्ष जनवरी से कर्मचारियों को ८,५०० रु वेतन ही दिया है। १ मार्च को कंपनी प्रबंधन के सामने पहली बार यह मुद्दा उठाया, लेकिन प्रबंधन ने कोई जवाब नहीं दिया।