अब CAA के विरोध में उतरे AIIMS के चिकित्सक
नई दिल्ली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में देर रात डॉक्टरों और कर्मचारियों ने भी नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में दिल्ली एम्स के कुछ प्रोफेसर, डॉक्टर, नर्स और अन्य कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। डॉक्टरों ने एम्स के गेट संख्या एक पर प्रदर्शन के दौरान पुलिस कार्रवाई और हिंसा की निंदा की है।
प्रदर्शनकारियों के हाथ में संविधान की प्रस्तावना की प्रतियां और नारे लिखी तख्तियां थीं। दिल्ली एम्स में शोध कर रहे पीएचडी के छात्र अपरोधिते चक्रवर्ती और एम्स की रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर हरजीत सिंह भट्टी ने कहा कि वे सीएए के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले नागिरकों पर हुए हमलों की भी निंदा करते हैं।
इससे पहले एम्स के छात्रसंघ ने कैंडल मार्च निकालकर विरोध दर्ज कराया था। एम्स ने अपने सभी विद्यार्थियों, डॉक्टरों, नर्स और स्टाफ को निर्देश जारी कर कहा है कि किसी भी तरह के धरना प्रदर्शन और हड़ताल से दूर रहें है।