हिंसा से चरमराई मेट्रो सर्विस, 5 स्टेशन सहित सभी स्कूल बंद
नई दिल्ली। दिल्ली हिंसा की वजह से मेट्रो की सेवाओं पर बुरा असर पड़ा है। दिल्ली मेट्रो ने जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकुलपुरी, जोहरी एनक्लेव और शिव विहार मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया है। पिंक लाइन पर मेट्रो की सेवाएं वेलकम मेट्रो स्टेशन पर ही खत्म कर दी गई हैं। दिल्ली मेट्रो के पांचों स्टेशन सोमवार को भी सुरक्षा कारणों से बंद कर दिए गए थे। पुलिस के तमाम दावों के बावजूद हिंसा प्रभावित इलाकों में शांति नहीं है।
मंगलवार सुबह सुबह उपद्रवियों ने पांच मोटरसाइकिलों को आग के हवाले कर दिया गया। मौजपुर और ब्रह्मपुरी इलाके में मंगलवार सुबह पत्थरबाजी की घटना हुई है। अग्निशमन विभाग के मुताबिक उत्तर-पूर्व दिल्ली में आगजनी के 45 कॉल रिसीव किए।
अग्निशमन विभाग की एक गाड़ी पर लोगों ने पत्थरबाजी की और एक दमकल गाड़ी को पूरी तरह से जला दिया। इस घटना में 3 दमकलकर्मी घायल हो गए हैं। हिंसा का असर स्कूलों पर पड़ा है। बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने भी अब इन इलाकों के स्कूलों में बोर्ड परीक्षाएं स्थगित करने की मांग की है।
10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के अलावा 11वीं तक की स्कूल में होने वाली परीक्षाएं फिलहाल स्थगित कर दी गई हैं। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को हुई हिंसा के बाद कहा, दिल्ली में हिंसा प्रभावित नॉर्थ-ईस्ट जिले में कल स्कूलों की गृह परीक्षाएं नहीं होंगी। सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे।
उपमुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री के इस आदेश के बाद अब नॉर्थ-ईस्ट जिले के तमाम स्कूल बंद कर दिए गए हैं। मंगलवार को होने वाली परीक्षाओं और बुधवार को दसवीं की पहली बोर्ड परीक्षा है, जिसको लेकर दिल्ली सरकार खासी चिंतित है। बुधवार को दसवीं के छात्रों की अंग्रेजी की प्रथम परीक्षा है।