दिल्ली के जीबी पंत में सभी को इलाज शुरू
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए विशेष रूप से तैयार जीबी पंत अस्पताल में अब कोरोना के मरीजों का उपचार नहीं होगा। सरकार ने फैसला किया है कि जीबी पंत में अन्य गंभीर रोगों से पीड़ित मरीजों का उपचार किया जाएगा। सरकार के निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग ने जीबी पंत को कोविड अस्पतालों की सूची से हटा लिया है।
विभाग ने इस बदलाव के लिए कारण स्पष्ट नहीं किया है। सूत्रों के अनुसार जीबी पंत अस्पताल में लिवर, न्यूरो और दिल की गंभीर बीमारियों का उपचार होता है। ऐसे में इस अस्पताल को कोरोना विशेष अस्पताल बनाने से दूसरे मरीजों को दिक्कत आ रही थी। कोरोना के मरीजों के लिए लोकनायक और जीबी पंत अस्पताल में 2000 बेड तैयार किए गए थे।
1500 बेड लोकनायक और 500 बेड जीबी पंत में थे। जीबी पंत को कोरोना अस्पतालों की सूची से हटाने के बाद यहां आरक्षित 500 बेड को अब मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के डेंटल अस्पताल और लोकनायक अस्पताल के ओपीडी परिसर में तैयार किया जाएगा।
कोरोना अस्पताल में आम मरीजों को इलाज नहीं मिल रहा है। उन्हें दूसरे अस्पतालों में भेजा जा रहा है। ऐसे में लोकनायक अस्पताल से निकाली गई महिला को दूसरे अस्पताल में जगह नहीं मिल पाई थी, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई थी। शायद इस वजह से यह फैसला लिया गया हैं।