आप पार्टी दिल्ली की जनता के साथ हैं या पाकिस्तान के साथ: सीएम योगी
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 1 फरवरी से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी दिल्लीवासियों से वोट मांगने के लिए पहुंचे है। उन्होंने करावल नगर में भाजपा उम्मीदवार मोहन सिंह बिष्ट के समर्थन में प्रचार किया है। दिल्ली के करावल नगर में योगी आदित्यनाथ के कहा कि अरविंद केजरीवाल को स्पष्ट करना चाहिए कि वह दिल्ली की जनता के साथ हैं या पाकिस्तान के साथ।
योगी ने पाकिस्तान के मंत्री का जिक्र करके कहा कि जनता केजरीवाल से यह जानना चाह रही है कि पाकिस्तान का मंत्री उनके पक्ष में क्यों खड़ा है। उन्होंने कहा कि हमने तो उत्तर प्रदेश में ऐसे दंगाइयों से रिकवरी भी शुरू कर दी है। कानून के साथ किसी कीमत पर खिलवाड़ नहीं किया जाएगा। जो भी संपत्ति को नुकसान पहुंचाएगा, उससे रिकवरी की जाएगी। उत्तर प्रदेश में ऐसे दंगाइयों से रिकवरी की जाने लगी है। दिल्ली के विकास के लिए अरविंद केजरीवाल हमेशा रोड़ा अटकाते हैं।
दिल्ली सरकार ने रैपिड रेल बनाने के लिए अब तक बजट नहीं जारी किया गया है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा का चुनाव ऐसे समय में हो रहा है, जब पूरी दुनिया के अंदर भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र के द्वारा लिए जा रहे नए-नए निर्णयों की धमक दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा कि भारत के अंदर किसी भी प्रकार के अलगाववाद, उग्रवाद व नक्सलवाद को बढ़ावा नहीं देने देंगे, यह स्पष्ट घोषणा प्रधानमंत्री मोदी ने की थी। मोदी जी ने पीएम बनते ही इस बात की घोषणा की कि विकास सबका, योजनाओं का लाभ सबको लेकिन तुष्टिकरण किसी का नहीं। ये शासन की आदर्श व्यवस्था का एक उदाहरण है।