ASI सहित 3 लोगों को गोलियों से भूना, 2 की मौत 

crime Head

crime

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में पुलिस पर ही हमला होने की घटना सामने आ रही है। दिल्ली के मियांवाली इलाके में देर रात बाइक से आए बदमाशों ने कार सवार एक अन्य बदमाश को उसकी सुरक्षा में लगे दो पुलिसकर्मियों समेत गोलियों से भून डाला।
फायरिंग में बदमाश, एक पुलिसकर्मी और एक अन्य समेत ३ लोगों की मौत हो गई। इसमें एक अन्य पुलिसकर्मी घायल है। इस साल पुलिस पर यह पहला बड़ा हमला है। दिल्ली में पिछले ३ दिन के अंदर दूसरा गैंगवार हुआ है।
मियांवाली नगर थाने के नेशनल मार्किट के पास बवाना का रहने वाला नामी बदमाश भूपेंद्र उर्फ मोनू दरियापुर अपने दिल्ली पुलिस के २ सुरक्षाकर्मियों के साथ अपनी सफेद कार में रात ११.०० बजे के आसपास बैठा था।
इस दौरान बाइस से बदमाश आए और कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। कार में बैठे पुलिसकर्मी कोई कदम उठाते बदमाश ताबड़तोड़ फायरिंग फरार हो गए।
हमले में भूपेंद्र के अलावा, दिल्ली पुलिस का सहायक सब इंस्पेक्टर विजय सिंह और रोहिणी का रहने वाले अरुण की मौत हो गई।

About The Author