BJP ने किया था EVM में छेड़छाड़ को लेकर ‘रिसर्च’

Manish Sisodia

नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) नेता मनीष सिसोदिया ने बुधवार को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव में ‘ईवीएम में छेड़छाड़’ को भाजपा की जीत का कारण बताया।

सिसोदिया ने कहा कि भाजपा को वोट देने का दिल्ली के लोगों के पास कोई कारण नहीं था। सिसोदिया ने बताया, ‘वोटों में थोड़ा-बहुत अंतर समझ आता है, लेकिन ईवीएम में बिना छेड़छाड़ के वोटों में इतना बड़ा अंतर नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि ईवीएम की विश्वसनीयता पर पहले सवाल उठा चुकी भाजपा अब कह रही है कि ‘ईवीएम के साथ छेड़छाड़ नहीं हो सकती।

सिसोदिया ने कहा कि भाजपा ने २००९ का लोकसभा चुनाव हारने के बाद ईवीएम में छेड़छाड़ को लेकर ‘रिसर्च’ किया था, लेकिन अब वह ईवीएम में छेड़छाड़ से जीत रही है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग को ईवीएम में गड़बड़ी से जुड़े तकनीकी सवालों के जवाब देने चाहिए।

About The Author