BJP ने 3 तलाक को राजनीतिक मुद्दा बना दिया : गुलाम नबी

Ghulam Nabi Congress

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता एवं राज्यसभा सांसद गुलाम नबी आजाद ने तीन तलाक मुद्दे को लेकर भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। आजाद ने कहा कि भाजपा ने तीन तलाक को एक राजनीतिक मुद्दा बना दिया गया है। उनकी कोशिश इस आधार पर मुस्लिमों को बांटने की है। उन्होंने कहा कि भाजपा को मुस्लिम महिलाओं से कोई हमदर्दी नहीं है। दरअसल तीन तलाक का ये मामला उच्चतम न्यायालय तक पहुच गया है।

इससे पहले केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि ट्रिपल तलक, निकला हलाला और बहु विवाह प्रथा का प्रभाव सामाजिक और मुस्लिम महिलाओं की गरिमा को प्रभावित करता है और उन्हें संविधान द्वारा मिले मूल अधिकारों से दूर रखते हैं।

सुप्रीम कोर्ट के समक्ष दायर अभिवेदन में सरकार ने अपने पिछले रुख को दोहराया है और कहा कि ये प्रथाएं मुस्लिम महिलाओं को उनके समुदाय के पुरुषों की तुलना में और अन्य समुदायों की महिलाओं की तुलना में असमान एवं कमजोर बना देती हैं। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने ३० मार्च को कहा था कि मुस्लिमों में तीन तलाक, निकाह हलाला और बहु विवाह की प्रथाएं ऐसे महत्वपूर्ण मुद्दे हैं, जिनके साथ जन भावनाएं जुड़ी हैं।

About The Author