MCD टिकटों को लेकर हाथापाई पर उतरे BJP नेता
नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश भाजपा कार्यालय में उम्मीदवारों की सूची आने से पहले ही टिकट के दावेदारों के बीच हाथापाई, गाली गलोज, आरोप-प्रत्यारोप और हंगामा होना आरंभ हो गया। इसके अलावा अकाली दल बादल को सीट देने के खिलाफ भाजपाई उग्र हो गए। उन्होंने पार्टी कार्यालय में अकाली दल के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदेश भाजपा कार्यालय में शाम ३.०० बजे अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई।
दक्षिण दिल्ली नगर निगम के भाजपा पार्षद अपने ५ साल के कार्यकाल की उपलब्धियां बता रहे थे। उसी समय उत्तरी दिल्ली नगर निगम के वार्ड ४७ सुल्तान पूरी बी से टिकट मांग रहे अशोक और सोन पाल झगड़ा करते हुए अंदर आए गए। उन्होंने एक-दूसरे के खिलाफ जमकर गाली गलोज की।
देखते ही देखते उनके बीच हाथापाई हो गई। इसी बीच संवाददाता सम्मेलन में मौजूद प्रदेश भाजपा के आधा दर्जन प्रवक्ताओं ने उन्हें धक्के देकर बाहर निकाला। इतना ही नहीं, एक प्रवक्ता ने फोन करके पुलिस बुला ली। पुलिस उन्हें कार्यालय परिसर बाहर ले गई।
खास बात यह है कि इस दौरान कार्यालय के अंदर सीआरपीएफ के जवान भी तैनात थे, लेकिन उन्होंने इस मामले में कोई हस्तक्षेप नहीं किया। इस प्रकरण के बाद भाजपा प्रवक्ताओं ने सफाई दी कि झगड़ा करने वाले लोग उनकी पार्टी से जुड़े हुए नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी ने भाजपा की छवि खराब कराने के लिए ये लोग भेजे थे।
वहीं प्रदेश कार्यालय में भिड़े दोनों पक्षों ने कहा कि वह भाजपा के सालों पुराने कार्यकर्ता हैं और उन्होंने वार्ड नंबर ४७ एन से टिकट के लिए आवेदन कर रखा है। भाजपा प्रवक्ता फर्जी बयानबाजी कर रहे हैं। दूसरी ओर दक्षिण दिल्ली नगर निगम का तिलक नगर वार्ड अकाली दल बादल को देने के खिलाफ अशोक शर्मा समर्थकों के साथ कार्यालय में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अकाली दल बादल के खिलाफ नारेबाजी की।