BJP ने प्रत्याशियों के नामांकन रद्द होने के बाद खोज रही निर्दलीय
नई दिल्ली। लाख कोशिश के बावजूद BJP अपने ६ प्रत्याशियों का नामांकन नहीं बचा सकी है। अब वह इन वार्डाे में योग्य निर्दलीय उम्मीदवारों की खोज शुरू कर दी है। दो अन्य वार्डो में भी भाजपा के मुख्य प्रत्याशियों के नामांकन पत्र रद हो गए हैं लेकिन इनके कवरिंग (वैकल्पिक) उम्मीदवार बच गए हैं। वहीं, प्रत्याशियों का नामांकन रद होने से पार्टी हाईकमान नाराज हैं। भविष्य में इस तरह की लापरवाही नहीं हो इसके लिए चुनाव प्रबंधन की खामियां दूर करने को कहा गया है।
१ अपने प्रत्याशियों का नामांकन बचाने के लिए भाजपा नेता बुधवार से दौड़ भाग कर रहे थे। जिन प्रत्याशियों का नामांकन खतरे में पड़ गया था उनकी सहायता के लिए वकील भेजे गए थे। अनुभवी नेता भी इस कोशिश में थे कि किसी तरह से नामांकन पत्र की त्रुटि को दूर कर उसे रद होने से बचाया जा सके। राज्य चुनाव आयोग से लेकर उपराज्यपाल के पास भी गुहार लगाई गई, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई।
अब भाजपा अपने सहयोगी दल शिरोमणि अकाली दल बादल के साथ २७२ के बजाय २६७ वार्डो में चुनाव लड़ेगी। जिन छह वार्डो में उसके प्रत्याशी बाहर हो गए हैं वहां से वह किसी निर्दलीय या फिर किसी छोटी पार्टी के उम्मीदवार को समर्थन देने पर विचार कर रही है। इसके लिए उस क्षेत्र के नेताओं को योग्य उम्मीदवारों की खोज करने को कहा है। प्राथमिकता उन लोगों को दी जाएगी जिनका भाजपा से कोई संबंध रहा हो और किसी कारणवश पार्टी छोड़कर बाहर चले गए हों।
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव बब्बर का भी कहना है कि पार्टी की विचारधारा का समर्थन करने वाले प्रत्याशियों को समर्थन देने पर विचार किया जा सकता है। १वहीं, पार्टी को हुई फजीहत से राष्ट्रीय नेतृत्व भी सकते में है। वह इसे लापरवाही मान रहा है। इसे लेकर प्रदेश नेतृत्व और चुनाव प्रबंधन का काम देख रहे नेताओं को तलब किया है। भविष्य में इस तरह की चूक नहीं हो इसके लिए जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया है। यदि समय पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाती और नामांकन पत्रों की अनुभवी नेताओं से जांच कराई जाती तो इस तरह की परेशानी नहीं होती।
– पूर्वी दिल्ली नगर निगम
वेस्ट विनोद नगर-रवींद्र नेगी
त्रिलोकपुरी वेस्ट- सरोज सिंह
– उत्तरी दिल्ली नगर निगम
बापरौला-संजू बाला
किशनगंज- मोनिका छाबड़ा
वजीरपुर वार्ड हरीश शर्मा
– दक्षिणी दिल्ली नगर निगम
अबुल फजल एन्क्लेव- जाकिर हैदर
लाडो सराय- पिंकी कुमारी
ख्याला वार्ड- बबली चंदेला
Hello there! Do you know if they make any plugins to help with Search Engine Optimization? I’m trying to get my site to rank for some targeted keywords but I’m not seeing very
good gains. If you know of any please share.
Appreciate it! I saw similar blog here: Eco wool