पूरे दिल्ली में नई आबकारी नीति के खिलाफ भाजपा का चक्का जाम

नई दिल्ली। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल सरकार अपनी नई आबकारी नीति द्वारा पूरे दिल्ली को शराब नगरी बनाने पर तुले हुए हैं लेकिन भाजपा यह किसी भी हाल में बर्दास्त नहीं कर सकती और इस आबकारी नीति के खिलाफ हम तब तक प्रदर्शन करते रहेंगे जब तक इसे वापस नहीं लिया जाता।

आज प्रदेश के लगभग 15 प्रमुख स्थानों पर हुए चक्का जाम विरोध प्रदर्शन में भारी संख्या में प्रदेश पदाधिकारियों के नेतृत्व में कार्यकर्ता और युवाओं सहित महिलाएं भी मौजूद रही। आज अक्षरधाम मंदिर के पास एनएच 24 के पास हुए चक्का जाम विरोध प्रदर्शन में पत्रकारों से बात-चीत करते हुए आदेश गुप्ता ने कहा कि नई आबकारी नीति के खिलाफ भाजपा का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है और सभी निगमों ने मिलकर यह तय किया है कि नई शराब नीति के तहत खोली जा रही नई दुकानें अगर गैर पुष्टि क्षेत्र में है या मास्टर प्लान 2021 एवं निगम के नियमों का पालन न करता हो या फिर विद्यालय एंव धार्मिक स्थल इत्यादि के बगल में हो तो उसे तुरंत प्रभाव से सील किया जाएगा।

श्री गुप्ता ने कहा कि दिल्ली का हर व्यक्ति हर महिला नई शराब नीति से परेशान है क्योंकि उसके घर के बगल में शराब के ठेके खुले हुए हैं। पंजाब में शराब बंदी पर रोक लगाने की वकालत कर रहे केजरीवाल दिल्ली को शराब नगरी बनाने में लगे हुए हैं। लेकिन भाजपा चुप बैठने वाली नहीं है। अक्षरधाम के पास हुए चक्का जाम विरोध प्रदर्शन में प्रदेश भाजपा मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल, जिला अध्यक्ष विनोद बछेती एवं जिला सह प्रभारी लता गुप्ता भी उपस्थित थे।

आदेश गुप्ता ने कहा कि निगमों द्वारा पहले से ही नई शराब की दुकानों को सील करने का काम शुरू हो चुका है लेकिन अब उसमें तेजी से आगे काम किया जाएगा। क्योंकि शराब की नई दुकानें खुलने से अपराध दर में वृद्धि हुई है जिस की चिंता केजरीवाल सरकार को बिल्कुल भी नहीं है।

उन्होंने कहा कि भाजपा निगम के प्रशासन के जरिये या फिर जन आंदोलन के जरिये केजरीवाल सरकार की नई आबकारी नीति का विरोध करेगी और उन्हें मजबूर करेगी कि यह दिल्ली के युवाओं के भविष्य के साथ जो खिलवाड़ करने की कोशिश की जा रही है वह बेहद ही शर्मनाक और गलत है।