PFI Office Seal: दिल्ली के शहीनबाग में PFI की 3 प्रापर्टी सीज, दफ्तरों पर लगा ताला

PFI

PFI Office Seal

PFI Office Sealed by Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने पीएफआई के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. दिल्ली के शहीनबाग थाने में पुलिस ने पीएफआई के खिलाफ यूएपीए के तहत केस दर्ज करते हुए तीन प्रापर्टी सीज कर दी है. इन तीनों प्रापर्टी का इस्तेमाल पीएफआई अपने दफ्तर के रूप में कर रही थी. पुलिस का दावा है कि इन दफ्तरों में पीएफआई से जुड़े लोग संदिग्ध और खतरनाक गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे. पुलिस ने यह कार्रवाई इन दफ्तरों की तलाशी के बाद की है. इससे पहले 29 सितंबर को ही केंद्रीय एजेंसी ने यहां जांच करने पहुंची थी.

प्रतिबंधित संस्था घोषित
बता दें कि 22 सितंबर को ही केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पीएफआई को प्रतिबंधित संस्था घोषित किया था. इस दौरान दिल्ली पुलिस ने कई इलाकों में स्पेशल मॉक ड्रिल आयोजित किया था. इससे पूर्व 22 सितंबर और 27 सितंबर को ईडी और एनआईए देश भर में बड़े स्तर पर छापेमारी की थी. इस दौरारन दौरान अलग अलग टीमों ने पीएफआई से जुड़े 106 लोगों को गिरफ्तार किया था. यह कार्रवाई दिल्ली पुलिस के सहयोग से शहीनबाग में भी हुई थी. इसी कार्रवाई में मिले तथ्यों के आधार पर दिल्ली पुलिस ने यह कार्रवाई की है.

मिला संदिग्ध सामान
सूत्रों के मुताबिक 29 सितंबर को चले तलाशी अभियान के दौरान दिल्ली पुलिस के टीम ने शहीनबाग इलाके में कई संदिग्ध स्थानों की जांच पड़ताल कराई थी. इस दौरान तीन स्थानों से पुलिस को कुछ संदिग्ध सामान मिले हैं. पुलिस का दावा है कि बरामद सामान और पर्चों का इस्तेमाल देश विरुद्ध गतिविधियों में किया जाना था. ऐसे में पुलिस ने तत्काल संबंधित के खिलाफ केस दर्ज करते हुए इन परिसरों को सीज कर दिया है.

ये है प्रॉपर्टी
दिल्ली पुलिस के मुताबिक इस कार्रवाई के तहत एफ30/1बी, ग्राउंड फ्लोर, जेद अपार्टमेंट, दिल्ली, एन44एन/ 1 हिलाल हाउस, ग्राउंड फ्लोर, अबुफजल एन्क्लेव, जामिया और बी27/2 टिहरी मंजिल जामिया को सीज किया गया है. पुलिस ने इन परिसरों को सीज करते हुए यहां से ढेर सारे आपत्तिजनक सामान भी जब्त किए हैं.