मुर्घन्य पत्रकार वीर सक्सेना के निधन पर शोक
नई दिल्ली। राजस्थान पत्रिका दिल्ली के कई वर्षों तक ब्यूरो प्रमुख रहें मुर्घन्य पत्रकार और साहित्यकार वीर सक्सेना के असामयिक देहान्त पर स्टेट पब्लिक रिलेशंस ऑफ़िसर्स ऐसोसीएशन ओफ़ इण्डिया (सिप्रा)के पूर्व अध्यक्ष और राजस्थान सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के वरिष्ठ अधिकारी रहें गोपेंद्र नाथ भट्ट ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
भट्ट ने कहा कि वीर भाई के निधन से पत्रकारिता का एक बड़ा स्तंभ ढह गया है। वे न केवल एक निर्भीक और सजग पत्रकार थे वरन एक संवेदनशील साहित्यकार भी थे। उन्होंने कई युवा पत्रकारों और साहित्यकारों को इन क्षेत्रों की बारीकियाँ सीखा कर दीक्षित किया।उनकी पत्रकारिता और साहित्य सृजन की समझ गजब की थी।
उन्हें पत्रकारिता जगत का पुरोधा माना जाता था। उनके पुराने साथी वरिष्ठ पत्रकार जगदीश शर्मा ने यह दुःखद खबर देते हुए लिखा कि’हम सब के अजीज वीर भाई नहीं रहे।’शैल्बी अस्पताल जयपुर में उन्होंने आज शाम अंतिम सांस ली। वे काफी समय से कैंसर से पीड़ित थे। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार उनका उनका अंतिम संस्कार कल बुधवार शाम 4 बजे, जयपुर के अजमेर रोड, चुंगी के पास के मोक्ष धाम में होगा।