दिल्ली में कंटेनमेंट एरिया 5000 पार

corona

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना वायरस आक्रामक होने से मरीजों की मौतों की संख्या में रोज बढ़ोतरी हो रही है। वहीं, संक्रमित मरीजों के मिलने से राजधानी के अधिकतर इलाके रेड जोन में तब्दील होते जा रहे हैं। आलम यह है कि पांच दिन के भीतर ही दिल्ली में 523 इलाके रेड जोन बन चुके हैं।

अब तक दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 5000 से अधिक हो गई है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग कि माने कंटेनमेंट जोन इलाकों में रहने वाले हाईरिस्क लोगों की विशेष निगरानी को लेकर एक योजना बनाई है। इसके तहत वायरल या फ्लू के अलावा टीबी, मधुमेह सहित अन्य तरह की बीमारियों वाले मरीजों की कोविड जांच होगी।

दिल्ली में 21 नवंबर तक 4633 कंटेनमेंट जोन थे, जो 26 नवंबर तक 5156 हो चुके हैं। कोरोना के चलते बनाई हेल्पलाइन पर रोजाना 300 से 400 फोन कॉल पहुंच रही हैं। इनके अलावा एंबुलेंस रोज 1000 से अधिक चक्कर लगा रही हैं।

नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राजधानी के विभिन्न जिलों में निगरानी के लिए कुछ ही समय पहले 10 टीमें गठित की गई थीं। इन टीमों को सभी अस्पतालों का दौरा करना था जोकि अब पूरा हो चुका है।

दिल्ली के अस्पतालों में बिस्तरों की सही जानकारी लोगों को मुहैया कराने के लिए काम शुरू हो चुका है। कंटेनमेंट जोन स्तर पर नई योजना बनाई है। कंटेनमेंट जोन में जांच सुविधा को आसान बनाने के लिए मोबाइल वैन का इस्तेमाल प्रस्तावित है।