कोरोना: सभी 7 सांसदों ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
नई दिल्ली। दिल्ली में भाजपा के सातों लोकसभा सांसदों ने अपने-अपने क्षेत्र के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं। किसी भी व्यक्ति को खाने-पीने की चीजों की आवश्यकता हो तो वह अपने क्षेत्र के सांसद के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
राज्यसभा सांसद संजय सिंह एक माह के वेतन से खाना बनवाकर लोगों को बांटेंगे। विधायक राघव चढ्ढा, महेंद्र, दिलीप पांडे ने अपने-अपने इलाके में राशन का इंतजाम किया गया है। रोहिणी से भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित किया है।