कोर्ट बवाल: हवा में चलाई गोली लोहे से टकराकर वकील के कंधे में जा लगी

0

नई दिल्ली। दिल्ली के अपराध शाखा की SIT के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तीस हजारी बवाल में कुल 21 पुलिसकर्मी और 5 वकील घायल हुए हैं। घायल पुलिसकर्मियों ने भी सब्जी मंडी थाने में शिकायत दी, लेकिन इस पर अभी FIR दर्ज नहीं हुई है। दूसरी तरफ, अपराध शाखा की SIT ने तीस हजारी बवाल की जांच शुरू कर दी है। SIT को सब्जी मंडी थाने से फाइल मिल गई।

SIT ने घायल वकीलों और पुलिसकर्मियों के बयान लेने शुरू कर दिए हैं। अब तक एक दर्जन से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। SIT ने घटनास्थल के पास लगे करीब आधा दर्जन CCTV कैमरों की फुटेज को जब्त किया है। फुटेज से सारी स्थिति स्पष्ट हो रही है कि किसने क्या किया।

SIT की जांच में यह बात सामने आई है कि उत्तरी जिले के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त हरेंद्र कुमार से वकीलों की हाथापाई के दौरान तीसरी बटालियन के एक पुलिसकर्मी ने हवा में दो गोलियां चलाई थीं। लॉकअप से हवा में बाहर की तरफ चलाई गई इन 2 में से 1 गोली इसके लोहे के एंगल से टकराई और फिर वकील विजय शर्मा के कंधे में जा लगी।

SIT को पता चला है कि हवा में फायरिंग के बाद ही आरोपियों ने ADSP हरेंद्र कुमार को छोड़ा था। इसके बाद भीड़ तितर-बितर हो गई थी। SIT ने तीस हजारी बवाल में क्षतिग्रस्त हुए वाहनों को जब्त कर लिया है। इनमें 10 मोटरसाइकिलें, 1 जिप्सी और 8 जेल वैन हैं। मोटर साइकिल निजी है। मोटरसाइकिल व जिप्सी जली हुई हैं, जबकि जेल वैन के शीशे तोड़े गए हैं।

वकील विजय शर्मा को लगी गोली जिस पिस्टल से चली थी, SIT ने उसे बरामद कर लिया है। मौके से दो खोल भी मिले हैं। हालांकि, डीसीपी के ऑपरेटर से छीनी गई पिस्टल का अब तक पता नहीं लगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *