फ़ीस माफ़ी को लेकर प्रदर्शन DAV पब्लिक स्कूल Rajender नगर
कोरोना महामारी के कारण नौकरी चले जाने के कारण ओर छोटे व्यापारियों के रोजगार और काम धंदा बर्बाद हो जाने से परेशान आज DAV साहिबाबाद में सभी अविभावक अपने बच्चों की फीस को ले कर प्रिंसिपल से मिलने एकत्रित हुए स्कूल वालो ने ट्यूशन फीस के नाम पर स्कूल के और सभी खर्चे जैसा कि लैबोरेटरी फीस ,बिल्डिंग डेवेलपमेंट चार्जेज कंप्यूटर फीस आदि जोड़ कर ट्यूशन फीस बड़ा रखी है ओर बच्चों को फीस जमा करने के लिए मजबूर कर रहे है और साथ मे बच्चों को डराया भी जा रहा है कि फीस न जमा करने की सूरत में उन्हें एग्जाम में ओर ऑनलाइन क्लास से बाहर कर दिया जाएगा लेकिन प्रिंसीपल साहब अभिभावकों से नही मिले बड़ी मुशकत के बाद प्रिसिंपल ने अभिभावकों के तरफ से दो प्रतिनिधियों को मिलने के लिए बुलाया लेकिन मीटिंग में न तो फीस माफी का कोई अस्वासन प्रिंसिपल ने दिया ओर न ही ट्यूशन फीस में जोड़े गये बाकी खर्चों के बारे मे कोई जानकारी दीस्कूल वालो की तरफ से ट्यूशन फीस के नाम पर खुलेआम लूट मचाई जा रही है !
हम स्कूल प्रशासन से मांग करते हैं कि कोरोना महामारी समय आर्थिक रूप से हमारे बच्चों की 3 महीने की फीस माफी की जानी चाहिए!
मयंक गुप्ता,कुलदीप सागवान,कुलदीप सिंह,नितिन ,सलोनी,रीना,नमिता, सरोज,पारुल गुप्ता, कमलेश रावत,जया, कंचन,जति, गुरशरण कौर,रीतू रस्तोगी,चित्रा अग्रवाल,सुनीता,नेहा,आनंद शर्मा,नीति,डॉली गौर,संकल्प,अनिल गोयल,जितेंद्र श्रीवास्तव, संदीप अग्रवाल, अरविंद मौर्य,सोहन सिंह पवनसोम,मयंक ,कुलदीप ,सलोनी ,रीना नमिता ,पारुल, कमलेश, जया कंचन ,जेटी ,गुलशन, गुरु शरणजीत कोर, डिंपल, जीतू, चित्र चित्र सुनीता नेहा आनंदा पारुल नीति ,डोली ,संकल्प, मोनिका, योगेंद्र अमित कर्नवाल, योगेंद्र ,उदित, मुदित , अनिल, जितेंद्र संदीप ,अरविंद, कुलदीप, रंजीत ,मनीष ,प्रदीप, संदीप बृजेश ,नंदिता ,राधा, दीपिका आनंद ,सिम्मी ,सोवन ,प्रशांत कमलेश ,संजय, रमा , इत्यादि लोग शामिल हुएआदि उपस्थित थे