Delhi Fire Crackers: पटाखे की वजह से एक बच्चे ने गवाई आंख की रौशनी
ब्रह्मपुरी की एक स्कूल में 5वी कक्षा में पढ़ने वाला 11 वर्षीय बच्चा मोहम्मद अजमत नमाज पढ़ने के बाद शास्त्री पार्क स्थित अपने घर को लौट रहा था.
Fire crackers Ban in Delhi: दिल्ली के शास्त्री पार्क थाना इलाके में एक बच्चे के आंख की रौशनी पटाखे की वजह से चली गई. इस मामले में बीते शुक्रवार को शास्त्री पार्क पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है, लेकिन अब तक इस मामले में पटाखा फोड़ने वाले कि गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पटाखा फोड़ने की यह घटना सप्ताह भर पहले की है. हादसा 15 अक्टूबर की रात 8 बजे की है.
प्रतिबंधित पटाखे ने छीनी बच्चे की आँख की रोशनी, CCTV कैमरे में हुई हादसे की तस्वीर कैद, आपकी छोटी सी लापरवाही दूसरे को पहुँच सकती है देखिये कैसे नुकशान #viralvideo #firecrackers #abplive #abplivedelhi #abpnews pic.twitter.com/GYRKChiG90
— Abhishek Nayan (ABP News) (@Abhisheknayan81) October 22, 2023
ब्रह्मपुरी की एक स्कूल में 5वी कक्षा में पढ़ने वाला 11 वर्षीय बच्चा मोहम्मद अजमत नमाज पढ़ने के बाद शास्त्री पार्क स्थित अपने घर को लौट रहा था. इस दौरान जब वह रास्ते में साइकिल रिपेयरिंग की दुकान के पास पहुंचा है.
तभी किसी ने एक बड़ा से पटाखा फोड़ा, जिसका एक हिस्सा उड़ कर उसकी दाहिनी आंख में जा लगा, जिससे वह मासूम तिलमिला उठा और दर्द से छटपटाते हुए आंख को दबाए किसी तरह वह घर पहुंचा, जहां उसने अपने परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी. यह पूरी घटना वहां पास ही लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई.