दिल्ली सरकार ने 26,447 लोगों को दिए ई-पास

Aap Party

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के प्रकोप की रोकथाम के लिए जारी देशव्यापी लाॅक डाउन के दौरान लोगों तक आवश्यक सेवाएं मुहैया कराने के लिए दिल्ली सरकार ई-पास जारी कर रही है। दिल्ली सरकार ने अब तक आवश्यक सेवा प्रदाताओं को करीब 26447 ई-पास और जारी किया है। ई-पास के लिए अभी तक 1,32,140 आवेदन आए हैं, जिसमें 46299 आवेदन निरस्त कर दिए गए हैं। दिल्ली सरकार न केवल आवश्यक सेवा प्रदाताओं को, बल्कि आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाले वाहनों को भी ई-पास व सामान्य पास जारी कर रही है।

दिल्ली सरकार ने अब तक 1364 वाहनों को ई-पास और 561 को सामान्य पास जारी किया है। इसके अलावा आवश्यक सेवाओं से जुड़े 2239 लोगों को सामान्य पास भी जारी किया गया है। दिल्ली सरकार के इस कदम की देश भर में सराहना हो रही है और कई राज्य सरकारें दिल्ली सरकार से सीख लेकर अपने राज्य में भी ई-पास व सामान्य पास जारी कर रहे हैं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार आवश्यक सेवाओं में लगे निजी क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए एक समाधान लेकर आई है, जिन्हें कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉक डाउन के दौरान भी बाहर निकलना पड़ रहा है और पुलिस द्वारा रोका जा रहा है। दिल्ली सरकार ऐसे लोगों को ई-पास और सामान्य पास जारी कर रही है।

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बुधवार को घोषणा की थी कि वे सब्जी विक्रेताओं, ग्रॉसर्स, दूध विक्रेताओं और अन्य आवश्यक सेवा प्रदाताओं को ई-पास जारी किए जाएंगे, ताकि दैनिक उपयोग की वस्तुओं की सुचारू रूप से आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। दिल्ली सरकार द्वारा यह कदम 21 दिनों के लॉक डाउन के दौरान दिल्ली में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लागू किया है।

दिल्ली सरकार ने 11 जिलों के सभी अधिकारियों को यह पास जारी करने की जिम्मेदारी दी है। दिल्ली सरकार ने अब तक आवश्यक वस्तुओं को प्रदान करने वाले वाहनों को 1364 ई-पास जारी किया है। आवश्यक सेवाओं से जुड़े 26447 लोगों को ई-पास जारी कर दिया गया है । इसके अलावा, 10744 आवेदन डुप्लीकेट मिले हैं, जिनके ई-पास पहले ही जारी किए जा चुके हैं। वहीं, 47914 आवेदनों की जांच की जा रही है और 736 आवेदनों को सत्यापित किया जाना शेष है।

About The Author