Delhi Odd-Even: दिल्ली में फिर लागू होगी ऑड-ईवन स्कीम, 13 से 20 नवंबर तक होगी लागू

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा इस ऑड ईवन के दौरान क्या तैयारियां की जाएंगी

odd even delhi

Delhi Odd-Even Scheme: एक बार फिर दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच दिल्ली सरकार की ऑड-ईवन योजना चर्चा में है. केजरीवाल सरकार ने ग्राफ के चौथे चरण लागू करने के साथ ऐलान कर दिया है कि इस बार दिवाली के अगले दिन यानी 13 नवंबर से 20 नवंबर के बीच एक हफ़्ते के लिए ऑड- ईवन स्कीम चलाई जाएगी.

दिल्ली सरकार ने कहा कि इस एक हफ्ते में इस पर स्टडी की जाएगी कि क्या इस स्कीम से प्रदूषण में कोई कमी आई है या नही? अगर प्रदूषण के स्तर में किसी तरह की कमी नजर आती है तो फिर इसे आगे लागू करने पर भी विचार किया जाएगा. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा इस ऑड ईवन के दौरान क्या तैयारियां की जाएंगी और इसे किस तरह से चलाया जाएगा इसको लेकर पहली बैठक मंगलवार (7 नवंबर) को बुलाई गई है.

क्या हैं ऑड-ईवन स्कीम
इस योजना के तहत जिस दिन ऑड नंबर की तारीख़ होगी उस दिन ऑड नंबर की रजिस्टर्ड गाड़ियां ही चलेगी, जबकि ईवन नंबर की तारीख वाले दिन ईवन रजिस्ट्रेशन नंबर की गाड़ियां ही सड़कों पर चलेगी. जैसे जिन गाडियों के रजिस्ट्रेशन नंबर का अंतिम नंबर 1,3,5,7 और 9 है.

वे गाड़ियां 13, 15, 17 और 19 नवंबर को चलगी, जबकि जिन गाड़ियों की रजिस्ट्रेशन संख्या का अंतिम नंबर 2, 4, 6, 8 और 10 है. वे 14, 16, 18 और 20 नवंबर को सड़कों पर चलेगी. इसमें सीएनजी और इलेक्ट्रिक गाड़ियों को पूरी तरह से छूट मिलेगी.

About The Author