दिल्ली हिंसा: अमानतुल्लाह से 15 सवाल पूछे जाएंगे
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा के अधिकारियों को वक्फ बोर्ड में 33 पदों पर गैरकानूनी तरीके से की गई भर्ती घोटाले में जरूरी दस्तावेज मिल गए हैं। अब एसीबी बोर्ड के चेयरमैन व विधायक अमानतुल्लाह खान को पूछताछ के लिए नोटिस जारी करेगी। एसीबी के मुताबिकविधायक से 15 सवाल पूछे जाएंगे।
एसीबी ने बीती 28 जनवरी को विधायक अमानतुल्लाह सहित अन्य लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया था। हफीज इरशाद कुरैशी ने जून 2019 में वक्फ बोर्ड में गैरकानूनी तरीके से लोगों को भर्ती करने और बड़े पैमाने पर वित्तीय अनयिमितताओं की शिकायत एसीबी को दी थी।
एसीबी ने जांच में पाया कि 33 पदों पर भर्ती सीधे साक्षात्कार के लिए जरिए की गई।इना लोगों को जो वेतन दिया गया वह फंड भी किसी और कार्य के लिए था। इनमें अधिकतर पद जेई, यूडीसी, एलडीसी और पटवारी के थे। सूत्रों का कहना है कि 17 दिसंबर 2018 को इस बाबत प्रस्ताव पास किया था, जिसमें वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अमानतुल्लाह खान के अलावा हिमाल अख्तर और रजिया सुल्ताना सदस्य शामिल थीं।