दिल्लीवासियो को 50 % अधिक मिलेगा फ्री राशन
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मददेनजर आर्थिक रूप से गरीब परिवारों के लिए बड़ी राहत देते हुए चार बड़े फैसले लिए हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर पेंशन पाने वाले करीब 8.5 लाख विकलांग, विधवाएं व बुजुर्गों की पेंशन अप्रैल माह में दोगुनी करने की घोषणा की है। इसके साथ, मुख्यमंत्री ने राशन कार्ड धारकों को मुफ्त में अप्रैल में 50 प्रतिशत अतिरिक्त के साथ 7.5 किलो राशन मिलेगा।
दिल्ली के नाइट सेल्टरों में सुबह और रात का खाना सभी को निशुल्क मिलेगा और होटलों में रह कर पेड क्वारंटाइन करा रहे लोगों को जीएसटी से छूट दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने जनता कर्फ्यू के मद्देनजर 50 प्रतिशत बसों को सड़क पर नहीं उतारने का फैसला लिया है। केजरीवाल ने कहा कि सरकार पिछले कुछ दिनों से कोरोना को काबू करने के लिए दिल्ली के लोगों और केंद्र सरकार के साथ मिल कर कई सारे कदम उठा रही है। आज की स्थिति यह है कि दिल्ली में अभी तक 26 केस हुए हैं। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इसमें 4 केस ऐसे हैं, जो स्थानीय स्तर पर एक आदमी से दूसरे आदमी में फैले हैं। बाकी 22 केस ऐसे हैं, जो लोग विदेशों से बीमारी लेकर आए थे। अभी इसके फैलने का सिलसिला बहुत तेजी से आगे नहीं बढ़ा है। इसके बावजूद हमें अपनी तरफ से सभी ऐहतियात बरतनी है। क्योंकि दुनिया भर में हम लोगों ने देखा है कि जब यह फैलना शुरू हो जाता है, तो इतनी तेजी से फैलता है कि किसी के काबू में नहीं आता है।
हम लोग इटली, इरान, चीन और जापान के उदाहरण देख चुके हैं और हम नहीं चाहते हैं कि हमारे दिल्ली के अंदर इस तरह की परिस्थिति बने। इसलिए दिल्ली सरकार ने कई सारे कदम उठाए जा रहे हैं। मैं समझ सकता हूं कि इन सभी कदमों की वजह से आप सभी लोगों को बहुत तकलीफ और दिक्कतें आ रही हैं। लेकिन एक बात हम सभी को ध्यान में रखनी आवश्यक है कि अगर आपको कोरोना से बचना है, तो खुद को आप ही बचा सकते हैं, कोई और नहीं बचा सकता है। जितने उपाय आपको बताए जा रहे हैं, जितनी ऐहतियात बरतने के लिए कही जा रही है, अगर वह सारे अच्छे से पालन करते हैं तो आप को कोरोना नहीं होगा।
आपको कहा गया है कि आप किसी से हाथ नहीं मिलाइए। आप दिन में बार-बार साबून से अपने हाथ को धोते रहिए। क्योंकि अगर आपने कोरोना वायरस के कीटाणु वाले स्थान को हाथ से छू भी दिया है, तो साबून से हाथ धो लेने के बाद ठीक हो जाता है। जितना भी हो सके, आप लोगों से दूरी बना कर रखें और ज्यादा से ज्यादा अपने घर में ही रहें। अगर हम अपने घर में रह जाएंगे, तो कोई समस्या नहीं है। बहुत ज्यादा जरूरी नहीं है, तो घर से बाहर नहीं निकलें। अगर इन बातों का हम पालन करेंगे, तो हम कोरोना से बच सकते हैं और अपने परिवार को भी बचा सकते हैं।