दिसंबर में 1000 करोड़ रु की शराब गटक गए दिल्ली वाले

नई दिल्ली। दिल्ली में सर्दी ने जहां पारा गिराया तो वहीं शराब की बिक्री में भारी उछाल देख गया। सिर्फ दिसंबर महीने में दिल्ली वाले 1000 करोड़ रु की शराब गटक गए। आबकारी विभाग को उत्पाद ड्यूटी के रूप में पिछले साल की तुलना में करीब एक प्रतिशत अधिक कमाई हुई है। हालांकि डिपार्टमेंटल स्टोर के बंद होने से इस साल इसमें कमी आई है। लोगों ने 25 दिसंबर व 31 दिसंबर को खूब जाम झलकाए।

सूत्रों के अनुसार दिसंबर महीने में 1000 करोड़ रु की शराब की बिक्री हुई, इससे सरकार को 465 करोड़ रु राजस्व मिला जबकि पिछले साल दिसंबर महीने में आंकड़ा 460 करोड़ रु था। शराब पर करीब 48 प्रतिशत बिक्री कर होता है।

इस साल उम्मीद थी कि कर के रूप में 485 करोड़ रुपये आबकारी विभाग को मिलेंगे लेकिन 120 डिपार्टमेंटल स्टोर दिसंबर महीने में बंद करने से बिक्री में कमी आई जिससे राजस्व भी घटा। इन स्टोर पर कुल मिलाकर अन्य महीनों में करीब 15 करोड़ रु की शराब बिक्री होती थी। दिसंबर महीने 25 करोड़ के करीब कर आता था।