DU में दाखिला प्रक्रिया 22 से शुरू

DU

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले का इंतजार खत्म हो गया है। डीयू में स्नातक कोर्स के लिए २२ मई से दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं।

दिल्ली विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार का कहना है कि स्नातक के जिन पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा से दाखिला होता है, उसके लिए ३१ मई से आवेदन किए जा सकते हैं।

स्नातकोत्तर, एमफिल और पीएचडी के लिए भी ३१ मई से दाखिला प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

पिछले साल की तरह इस बार भी दिल्ली विश्वविद्यालय ने दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन रखने का निणय लिया है। डीयू में दाखिला प्रक्रिया से पहले ओपन डेज का सत्र भी रखा जाएगा।

About The Author