देश का पहला वर्चुअल स्कूल शुरू करने की कवायद तेज
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने देश का पहला वर्चुअल स्कूल शुरू करने की योजना को अमली जामा पहनाना शुरू कर दिया है। इसके लिए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आला अधिकारियों व शिक्षकों के साथ इस स्कूल की रूपरेखा पर चर्चा की। इस दौरान अमेरिका और न्यूजीलैंड में चल रहे वर्चुअल स्कूलों पर भी चर्चा हुई।
इस बैठक में सिसोदिया ने इस स्कूल का ब्लू प्रिंट तैयार करने के लिए स्कूल प्रिंसिपल, टीचर्स और आईटी अधिकारियों की छह सदस्यीय कमेटी गठित करने का निर्देश दिया है। यह कमेटी अन्य वैश्विक मॉडल पर चर्चा कर एक सप्ताह के भीतर वर्चुअल स्कूल का ब्लू प्रिंट सौंपेगी।
दिल्ली सरकार ने वर्चुअल स्कूल स्थापित करने का प्रस्ताव वर्ष 2021-22 के बजट में पेश किया था। सिसोदिया ने कहा कि वर्चुअल स्कूल कहीं भी रहना, कभी भी सीखना, कभी भी परीक्षण करना के सिद्धांत पर कार्य करेगा। इनमें घर से पढ़ने के इच्छुक विद्यार्थियों के अलावा आर्टिस्ट, खिलाड़ी, स्कूल ड्रॉप आउट, युवा आदि शामिल होंगे।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण शिक्षक टीचिंग-लर्निंग में तकनीक का प्रयोग करना सीख गए हैं। बीते एक साल से हो रहे ऑनलाइन टीचिंग-लर्निंग ने ही दिल्ली में देश के पहले वर्चुअल स्कूल की नींव रखने का काम किया है। बैठक में शिक्षा निदेशक, शिक्षा सलाहकार के साथ-साथ आईटी सचिव, वित्त विभाग के अधिकारी एवं शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी, शिक्षक व प्राचार्य मौजूद थे।