इस साल के वित्त बजट में ये मुख्य तथ्य हैं।
बजट से बाजार बमबम, मिडिल क्लास के लिए चीनी कम :
1) एविएशन : व्यापक तौर पर इन्फ्रास्ट्रक्चर पर जोर देने की बात, लेकिन एविएशन सेक्टर को कोई सीधा फायदा या राहत नहीं.
2) रियल एस्टेट: किफायती मकानों और किफायती रेंटल हाउसिंग प्रोजेक्ट के लिए टैक्स में प्रोत्साहन
3) ऑटोमोबाइल: नई स्क्रैपेज पॉलिसी और शहरी इन्फ्रास्ट्रक्चर में तेजी लाने से इस सेक्टर को प्रोत्साहन मिलेगा.
4) डिफेंस: डिफेंस के लिए आवंटन बढ़ाकर 4.78 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया, यह अब तक का सबसे ज्यादा पूंजीगत आवंटन है|
5) परिवार: कई तरह के छूट खत्म करने से कुछ सामान महंगे हो जाएंगे
6) स्वास्थ्य: स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 2,23,846 करोड़ रुपये का जबरदस्त आवंटन, 64,180 करोड़ रुपये की नई योजना
7) नौकरियां: नौकरियों के सृजन के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास पर काफी जोर
8) इलेक्ट्रॉनिक्स: मोबाइल जैसे कई इलेक्ट्रॉनिक सामान महंगे होंगे|
9) शिक्षा: राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर जोर, शिक्षा में अंतरराष्ट्रीय गठजोड़, शिक्षा आयोग का गठन
10) बचत: बीमा में एफडीआई की सीमा बढ़ाई गई, यूनिट लिंक्ड बीमा योजनाओं (ULIP) में टैक्स को तर्कसंगत बनाया जाएगा |
11) टैक्स: पेंशन और ब्याज से आय वाले 75 साल से ऊपर के सीनियर सिटीजन को इनकम टैक्स फाइलिंग से राहत, इसके अलावा और कोई बड़ा बदलाव नहीं |
12) सिन गुड्स: शराब जैसे एल्कोहल वाले पेय पर 100 फीसदी इन्फ्रा सेस लगाया गया |
13) महिला: महिलाओं के लिए अलग से इस बजट में कोई प्रावधान नहीं
14) कृषि: नया एग्री इन्फ्रा डेवलपमेंट फंड, वित्त वर्ष 2021-22 कर्ज का लक्ष्य बढ़ाकर 16.5 लाख करोड़ रुपये
15) रेलवे: नेशनल रेल प्लान का प्रस्ताव, कुल 1,10,055 करोड़ रुपये का आवंटन