इस साल के वित्त बजट में ये मुख्य तथ्य हैं।

photo 12

The Union Minister for Finance and Corporate Affairs, Smt. Nirmala Sitharaman along with the Minister of State for Finance and Corporate Affairs, Shri Anurag Singh Thakur arrives at Parliament House to present the General Budget 2021-22, in New Delhi on February 01, 2021.

बजट से बाजार बमबम, मिडिल क्लास के लिए चीनी कम :

1) एविएशन : व्यापक तौर पर इन्फ्रास्ट्रक्चर पर जोर देने की बात, लेकिन एविएशन सेक्टर को कोई सीधा फायदा या राहत नहीं.

2) रियल एस्टेट: किफायती मकानों और किफायती रेंटल हाउसिंग प्रोजेक्ट के लिए टैक्स में प्रोत्साहन

3) ऑटोमोबाइल: नई स्क्रैपेज पॉलिसी और शहरी इन्फ्रास्ट्रक्चर में तेजी लाने से इस सेक्टर को प्रोत्साहन मिलेगा.

4) डिफेंस: डिफेंस के लिए आवंटन बढ़ाकर 4.78 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया, यह अब तक का सबसे ज्यादा पूंजीगत आवंटन है|

5) परिवार: कई तरह के छूट खत्म करने से कुछ सामान महंगे हो जाएंगे

6) स्वास्थ्य: स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 2,23,846 करोड़ रुपये का जबरदस्त आवंटन, 64,180 करोड़ रुपये की नई योजना

7) नौकरियां: नौकरियों के सृजन के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास पर काफी जोर

8) इलेक्ट्रॉनिक्स: मोबाइल जैसे कई इलेक्ट्रॉनिक सामान महंगे होंगे|

9) शिक्षा: राष्ट्रीय श‍िक्षा नीति पर जोर, श‍िक्षा में अंतरराष्ट्रीय गठजोड़, शिक्षा आयोग का गठन

10) बचत: बीमा में एफडीआई की सीमा बढ़ाई गई, यूनिट लिंक्ड बीमा योजनाओं (ULIP) में टैक्स को तर्कसंगत बनाया जाएगा |

11) टैक्स: पेंशन और ब्याज से आय वाले 75 साल से ऊपर के सीनियर सिटीजन को इनकम टैक्स फाइलिंग से राहत, इसके अलावा और कोई बड़ा बदलाव नहीं |

12) सिन गुड्स: शराब जैसे एल्कोहल वाले पेय पर 100 फीसदी इन्फ्रा सेस लगाया गया |

13) महिला: महिलाओं के लिए अलग से इस बजट में कोई प्रावधान नहीं

14) कृषि: नया एग्री इन्फ्रा डेवलपमेंट फंड, वित्त वर्ष 2021-22 कर्ज का लक्ष्य बढ़ाकर 16.5 लाख करोड़ रुपये

15) रेलवे: नेशनल रेल प्लान का प्रस्ताव, कुल 1,10,055 करोड़ रुपये का आवंटन