सांसद हंसराज हंस के कार्यालय पर फायरिंग
नई दिल्ली। उत्तर पश्चिम दिल्ली से सांसद हंसराज हंस के रोहिणी सेक्टर 7 स्थित कार्यालय पर सोमवार शाम एक व्यक्ति ने फायरिंग की। घटना में कोई घायल नहीं हुआ। नॉर्थ रोहिणी पुलिस ने आरोपी रामेश्वर पहलवान को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज में कुश्ती कोच रह चुका है। पुलिस ने उसकी रिवॉल्वर का लाइसेंस जब्त कर लिया है।
डीसीपी रोहिणी एसडी मिश्रा के अनुसार, मेट्रो पिलर संख्या 398 के सामने सांसद हंसराज हंस का कार्यालय है। सोमवार शाम 5 बजे एक शराबी सांसद कार्यालय के सामने आया। उसने दो राउंड हवा में फायरिंग की और फिर एक गोली कार्यालय की तरफचला दी। गोली शीशे को भेदती हुई निकल गई।
शुक्र है कि घटना के वक्त कार्यालय में कोई नहीं था। सूत्रों के अनुसार, सांसद जनता की शिकायत सुनने के बाद घटना से आधे घंटे पहले ही वहां से निकले थे। वहीं, इस बाबत हंसराज हंस ने कहा कि यह कायराना हमला है जिसकी जितनी भी निंदा की जाये वो कम है।