पंजाब में केजरीवाल ने कैप्टन को ललकारा, खेला मुफ्त बिजली-पानी का कार्ड

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने मुफ्त बिजली-पानी का कार्ड पंजाब में भी खेला है। आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी पार्टी ने साफ कर दिया है कि दिल्ली में बिजली का बिल जीरो आ सकता है तो जीतने के बाद पंजाब में क्यों नहीं? किसान मुद्दे पर भी पार्टी ने अपना स्टैंड जारी रखते हुए कहा कि तीन काले कृषि कानूनों के खिलाफ पार्टी आंदोलन का समर्थन करती रहेगी। आप पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को मोगा के बाघापुराना में आप द्वारा आयोजित किसान महासम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पंजाब के किसानों ने देशव्यापी आंदोलन को नया जीवन दिया है।

देश में अगर किसी के साथ अन्याय होता है तो पंजाबी ही सबसे पहले आवाज उठाते हैं। यह वीरों की भूमि है, इसे नमन करने आया हूं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर दिल्ली की तरह ही पंजाब में भी 24 घंटे और मुफ्त बिजली देंगे। जब दिल्ली के स्टेडियमों को किसानों के लिए जेल नहीं बनने दिया तो मोदी सरकार संसद में बिल लाकर मुख्यमंत्री की शक्ति छीन रही है। किसान आंदोलन का केवल समर्थन ही नहीं किया, बल्कि उसका हिस्सा बनकर काम भी किया, जिसकी वजह से मोदी सरकार परेशान कर रही है।

बकौल केजरीवाल, पिछले 6 साल से पंजाब के किसानों के लिए लड़ रहा हूं। आप चिंता मत करना। जब तक मैं दिल्ली में हूं, किसी भी हालत में किसानों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने दूंगा। केंद्र सरकार जितना भी अत्याचार कर ले। किसानों की मांगें जायज हैं और आखिर में जीत किसानों की ही होगी। सबसे पहले पंजाब के किसानों ने नए कृषि कानूनों की खिलाफत की। यह आंदोलन दिल्ली पहुंचा। कहा कि जो आग पंजाब के अंदर आप लोगों ने लगाई है वह पूरे देश में लग रही है। यह आंदोलन हर भारतवासी का हो गया है।