केजरीवाल सरकार ने खाए 1 Cr के समोसे
नई दिल्ली। भाजपा ने एक पोस्टर से आप पार्टी एवं दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं। दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने एक पोस्टर ट्वीट किया है। इसमें आरोप लगाया गया है कि आप सरकार ने एक करोड़ रुपये के समोसे खाए हैं।
बता दें कि इसके पहले केजरीवाल की घर में हुई पार्टी का एक ऐसा बिल सामने आ चुका है, जिसमें एक थाली की कीमत १६००० रुपये थी। तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने जो पोस्टर ट्वीट किया है, उसमें एक तरफ अमिताभ बच्चन और दूसरी ओर अरविंद केजरीवाल की फोटो है।
पोस्टर में बिग बी अपनी फिल्म दीवार के लुक में हैं और केजरीवाल से पूछ रहे हैं कि मेरे पास बंगला है, ‘गाड़ी है, दौलत है, तुम्हारे पास क्या है?’ इसके जवाब में केजरीवाल कह रहे हैं, ‘मेरे पास १ करोड़ के समोसे हैं। बग्गा ने साफ किया है कि ये आरोप उन्होंने खुद नहीं लगाए हैं। एक आरटीआई के जवाब में ये बात सामने आई है।
RTI के मुताबिक, केजरीवाल के दफ्तर की कैंटीन में १८ महीनों के दौरान समोसों का बिल 1 करोड़ रुपये आया है। गौरतलब है कि यह पार्टी दिल्ली में आप सरकार बनने की पहली सालगिरह पर दी गई थी। यह पार्टी केजरीवाल के घर पर १२ फरवरी २०१६ को आयोजित की गई थी। जश्न में पार्टी के विधायक, मंत्री और समर्थक सभी शामिल हुए थे।